भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज हुआ 5वां और निर्णायक टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इस मैच के लिए उत्सुक सभी क्रिकेट प्रेमियों को निराशा ही हाथ लगी। फैंस को उम्मीद थी कि सीरीज में 2-2 की बराबरी के बाद पांचवा मैच काफी दमदार होगा और पैसा वसूल भी।
लेकिन इंद्र देव को यह मंजूर नहीं था इसलिए उनकी कृपा की बदौलत इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस टी20 सीरीज के ख़त्म होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दिया गया है।
भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में काफी शानदार गेंदबाजी की है और अपनी टीम के काम तब-तब आए हैं जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए और इस सीरीज में उनका औसत 14.17 का रहा जो कि एक अच्छा औसत माना जाता है।
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार के स्ट्राइक रेट की अगर बात करें तो वह 14 का रहा है जबकि उनकी इकोनॉमी 6.07 की थी। वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन दे कर 4 विकेट लेना रहा जो कि उन्होंने दूसरे टी20 मैच के दौरान कटक में किया था।
इस अनुभवी गेंदबाज का अच्छा प्रदर्शन करना टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अच्छी खबर है और उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण टेस्ट मैच और उसके बाद होने वाले एकदिवसीय मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम के काम आ सकें।
