भारतीय क्रिकेट टीम जिसे पांचवे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था ने टी20 सीरीज में बेहतरीन वापसी करते हुए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 50 रनो से मात दी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 199 रनो का लक्ष्य रखा था। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। साथ ही सूर्यकुमार यादव ने 39 तो वही दीपक हुडा ने 33 रन बनाए।
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी को भारतीय गेंदबाजों ने ध्वस्त कर दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को उनकी इनिंग की पहली ही गेंद पर एक बेहतरीन इंस्विंगर डालकर आउट कर दिया। जॉस बटलर के पास इस गेंद का कोई जवाब नही था और उनके चारो खाने चित हो गए।
An absolute peach from Bhuvneshwar Kumar. pic.twitter.com/OOq16tA4tl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2022
भुवनेश्वर कुमार की इस बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए विश्वकप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। वही दूसरी और भारत ने आसानी से इंग्लैंड को 148 रनो पर ऑल आउट कर जीत दर्ज की। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।