टी20 लीगो की ग्रोथ को देख कर अब साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी नई टी20 लीग शुरू करना का निर्णय लिया है। इस लीग का पहला सीजन अगले साल जनवरी फरवरी के महीने में खेला जाएगा जिसमे 6 टीमे हिस्सा लेंगी।
हैरानी की बात ये है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के टीम मालिको ने ही इस लीग में 6 की 6 टीमे खरीदी है और इसी कारण इस लीग में हमे भारतीय तड़का भी देखने को मिलेगा। सीएसके, एमआई, हैदरबाद, लखनऊ, दिल्ली और राजस्थान की टीमो ने इस लीग में टीम ली है।
आज इस लीग का एक अहम चरण हो रहा है जहाँ आज खिलाड़ियों की नीलामी का दिन है। पहले से ही ड्राफ्ट में टीम ने कुछ कुछ खिलाड़ियों को चुन लिया है और अब बचे हुए स्क्वाड को निर्माण करने का समय है। नीलामी के शुरू होने के पहले साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ग्रेम स्मिथ ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है ये आईपीएल के बाद दूसरी लीग बनेगी।
नीलामी के पहले राउंड में बड़े खिलाड़ियों को बेचा गया जिसे एक्स-एक्स ग्रुप करके बुलाया गया। लिस्ट में सबसे पहले नाम आया था लुंगी एंगीडी का जिनको पर्ल रॉयल्स ने 34 लाख अफ्रीकन रांड में खरीदा वही कई बड़े बड़े खिलाड़ी जैसे कि शम्सी, प्रिटोरियस भी बिके।
हालांकि इन सभी के बीच युवा ऑल राउंडर मार्को जानसेन ने इन सभी के बीच ध्यान आकर्षित करते हुए सबसे बड़ी बोली लगबाई और सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने उन्हें 61 लाख अफ्रीकन रांड में खरीदा जो भारतीय रुपए में 2.74 करोड़ होता है और वो इस लिस्ट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। उन्होंने अपनी काबलियत पहले भी साबित की है और वो कमाल के ऑल राउंडर है।