पाकिस्तान की क्रिकेट टीम और विश्व भर में उनके तमाम फैन्स के लिए एक काफी निराश भरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आने वाले पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज और एशिया कप में भाग नहीं ले पाएंगे।
उनके टीम से बाहर होने की वजह उनका चोटिल होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एक अहम् अंग हैं और उनके होने से विपक्षी टीम के बल्लेबाज काफी मुश्किल में पड़ जाया करते हैं।
सिर्फ यही नही पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से भिड़ी थी तब भी शाहीन अफरीदी ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत के टॉप ऑर्डर को खासा परेशान किया था और उनके विकेट भी चटकाए थे। ऐसे में अब उनका यूँ चोटिल हो जाना पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान है।
जाहिर है कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से टकराएंगी जिसमें इस गेंदबाज की कमी उनकी टीम के बाकि साथियों को अवश्य खलेगी जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 7 टी20 मैच भी खेलने वाली है।
इस सीरीज में भी उनका ना होना एक बहुत निराशाजनक बात है पाकिस्तान के फैंस के लिए। यह ध्यान में रखते हुए कि अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है, फैन्स चाहेंगे कि यह गेंदबाज जल्द फिट होकर टीम में लौटें।
