भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को एक बड़ा झटका लगा जब क्रीज पर खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी छोड़ रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन की तरफ लौट गए। बीसीसीआई ने इसके कुछ समय बाद ही अपडेट दिया की कप्तान रोहित शर्मा खेलते समय इंजर्ड हो गए हैं।
बीसीसीआई ने इस इंजरी के ऊपर जानकारी देते समय अपने ट्वीट में लिखा की कप्तान रोहित शर्मा को पीठ में ऐठन होने की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। बीसीसीआई की मेडिकल। टीम उनकी जांच कर रही है। रोहित शर्मा उस समय 5 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगा कर 11 रन पर खेल रहे थे।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने आसानी से 165 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वही अंत में ऋषभ पंत ने 33 रन बना भारत को जीत दिलाई।
वही मैच के बाद फैंस ने राहत की सांस ली जब कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी इंजरी पर अपडेट दिया। रोहित शर्मा ने कहा की “इस समय तो यह ठीक है और अगले मुकाबले में अभी कुछ दिन है। आशा करता हूं की उस समय तक यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी।”
ऐसे में इस सीरीज के बाद कुछ ही दिनों में एशिया कप और टी 20 विश्वकप शुरू होने वाला है। उस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते हुए भारतीय टीम को विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
