भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबलों की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लग गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी है की ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा की घुटनो में हुई इंजरी के कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए है। रविन्द्र जडेजा ने एशिया कप में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है।
रविन्द्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंदों पर 35 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेली और हार्दिक पांड्या के साथ एक शानदार साझेदारी की जिससे इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी। वही हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में जडेजा ने गेंद से 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 1 विकेट झटका।
इसके अलावा भी उन्होंने शानदार फील्डिंग का नजारा भी दिखाया जब उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज को अपने फुर्तीले थ्रो से रन आउट किया था। ऐसे में रविन्द्र जडेजा का एशिया कप से बाहर होना भारत के लिए एक चिंता का विषय है। बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।
अक्षर पटेल पीछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने गेंद के अलावा बल्ले से भी काफी रन पीछले कुछ समय में बनाए है। एशिया कप से पहले उन्हें बैकअप प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया था और अब उन्हें मुख्य स्क्वॉड में जगह मिल गई है।
ऐसे में देखने लायक होगा की रविन्द्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है और अक्षर पटेल इस मौके का कैसा फायदा उठा पाते है।
