एशिया कप दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक है और एशियाई देशों के लिए ये काफी अहम टूर्नामेंट है और काफी टीमे इस मे हिस्सा लेती है। इस बार एशिया कप में बदलाब भी होने जा रहा है जहाँ इस बार ये टूर्नामेंट काफी समय बाद पाकिस्तान में खेला जाएगा।
अभी ही कुछ महीनों पहले एशिया कप हुआ था जो कि यूएई में खेला गया था और भारत इस टूर्नामेंट का होस्ट था। इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला गया था क्यूंकि कुछ महीने बाद टी20 विश्वकप था वही अगले साल ये टूर्नामेंट अपने पुराने फॉर्मेट 50 ओवर वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा।
हालांकि इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा क्यूंकि उन्हें ही इस बार होस्टिंग राइट मिले है। शुरू में ये खबर आई थी कि भारत इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नही लेगी क्यूंकि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में होने वाला है और भारत पाकिस्तान के दौरे पर नही जाएगी।
लेकिन कई सूत्रों के अनुसार अभी खबर आ रही है कि बीसीसीआई इस विचार में है कि वो एशिया कप के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे लेकिन अगर सरकार अनुमति देगी तो, उन्होंने अभी सभी स्टेट बोर्ड को नोट भेजा है कि की एशिया कप को ध्यान में रखते हुए ही कार्य रखे। उन्होंने एशिया कप को अहम टूर्नामेंट के लिस्ट में डाल दिया है।
ये अब देखने वाली बात होगी की क्या सच मे भारत पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी या नही, और अगर वो जाते है तो ये सभी फैन के लिए काफी अच्छी बात होगी क्यूंकि हमे एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा और आगे चलकर हमे दोनो देशो के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला भी खेली जा सकती है।