भारतीय क्रिकेट टीम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीसीआई पीछले कुछ वर्षो में टीम के द्वारा आईसीसी इवेंट्स में खराब प्रदर्शन को लेकर अब सख्त रवैया अपनाते हुए बड़े फैसले लेने जा रहा है। बीसीसीआई इसके लिए अब बड़े बदलाव करना शुरू कर दिया है।
अगले वर्ष भारत में ओडीआई विश्वकप है साथ ही अगले वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी आयोजित होगा इन सभी इवेंट्स के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही 2024 में खेले जाने वाले ओडीआई विश्वकप की नींव भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड रखना शुरू कर दी है।
बीसीसीआई के आंतरिक सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है की अब टी 20 में हार्दिक पांड्या को स्थाई रूप से कप्तान बनायेंगे। यह फैसला 2024 टी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। वही ओडीआई और टेस्ट में रोहित शर्मा ही अगले वर्ष तक टीम की कप्तानी संभालेंगे।
बीसीसीआई के आंतरिक सूत्र ने कहा की “कप्तान रोहित शर्मा से इस विषय में बातचीत की जा चुकी है और वह इस फैसले से सहमत होते हुए टी 20 में कप्तानी छोड़ते हुए सिर्फ ओडीआई और टेस्ट पर फोकस करेंगे। नई सिलेक्शन कमिटी के गठन होते ही इसकी घोषणा की जाएगी।”
