आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है जिसे पूरे दुनिया भर मे चाहा जाता है। ये 2008 मे शुरू हुआ था और अब इसके 15 सीजन खेले जा चुके है और इन 15 सालो मे इस लीग मे काफी बदलाब हुआ है। इस साल बीसीसीआई ने 2 नई टीमो को भी जोड़ दिया था।
इस साल गुजरात और लखनऊ की टीम को जोड़ा गया था जिसके कारण ये लीग 56 मैचो से बढ़ कर 74 मैचो की होगई थी वो भी तब जब सारी टीमो से एक टीम ने 2-2 मुकाबले नही खेले थे। इस साल टीमो को 2 ग्रुप मे बाटा गया था और अपने ग्रुप वाले टीमो से 2 मुकाबले खेलने थे वही फिर दूसरे ग्रुप वाली टीमो से एक मुकाबला, बस एक टीम को छोड़ कर।
हालांकि इस बार आईपीएल के मीडिया राइट की भी नीलामी हुई और 5 सालो के लिए मीडिया राइट बेचे गए जिसमे स्टार इंडिया ने टीवी के राइट खरीदे वही वायकॉम18 ने डिजिटल राइट खरीदे। इस बार आईपीएल के एक मैच की कीमत 100 करोड़ से भी ऊपर चली और इसी कारण ये दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गयी।
इस के बाद बीसीसीआई ने घोषणा किया था कि आईपीएल मे मैचो की संख्या को बढ़ाया जाएगा और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने बोला था कि आईपीएल को अगले साल से आईसीसी के फटीपी साईकल मे 2.5 महीने की विंडो मिलेगी। इसके बाद कई खबर आए थे कि पीसीबी और अन्य क्रिकेट बोर्ड इसका विरोध करेंगे।
सूत्रों के हवाले से ये खबर है अब आयी है की आईपीएल को 2.5 महीने की विंडो अगले फटीपी साईकल से मिल गयी है और उस समय बिल्कुल नही के बराबर इंटरनेशनल मैच होंगे। पहले ये लीग मार्च से लेकर जून के पहले सप्ताह तक खेली जाती थी लेकिन अब इसे और 2 सप्ताह बढ़ा दिया गया है।