भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को एक काफी रोमांचक मुकाबले में 5 विकेटों से हरा दिया है और अब उनके सुपर 4 में जाने के के रास्ते अब लगभग तय है। भारतीय टीम ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें ये एक टीम एफर्ट था।
गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान को 147 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया और रिज़वान को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा तेर तक टिक नही पाया था। जवाब में भारत के लिए भी शुरुआत अच्छी नही रही थी और जल्द ही टीम ने सलामी बल्लेबाज़ों ने विकेट खो दिए थे। हालांकि कोहली, जडेजा और हार्दिक के पारी के कारण टीम चेज़ करने में सफल रही।
भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी थी जहाँ पिछले बार टीम एक भी विकेट नही चटका ओआई थी वो भी तब जब इस बार उनके प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध नही थे। वो बैक में इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। उनके थोड़े अजीब बौलिंग एक्शन के कारण उन्हें कभी कभी परेशानी होती है।
हालांकि वो रिकवरी के प्रोसेस में है और टीम को उम्मीद है जल्दी ही वापसी करेंगे। उनकी फिटनेस पर बीसीसीआई भी नज़र रख रही है और सभी फैन का एक ही सवाल है कि वो कब वापसी करेंगे और टी20 विश्वकप के लिए उपलब्ध तो हो जाएंगे न। इसी को लेकर अभी एक बड़ी अपडेट आयी है जिसमे कई सूत्रो के अनुसार वो ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ही वापसी कर लेंगे।
