टी 20 विश्वकप का आगाज कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है और इस विश्वकप के महामुकाबला जिसका भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है 23 अक्टूबर को खेले जाने वाला है। वही इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के समर्थको के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
दरअसल पाकिस्तान के पीछले टी 20 विश्वकप में भारत के खिलाफ मुकाबले में हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी पीछले कुछ समय से चोट के कारण बाहर है। वह एशिया कप में भी पाकिस्तान के लिए नही खेले थे लेकिन यह खबर निश्चित थी कि वह टी 20 विश्वकप में वापसी कर लेंगे।
लेकिन उसमे यह निश्चित नहीं था की वह भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा रहेंगे या नही। अब कुछ आंतरिक खबरों में यह बात सामने आ रही है की शाहीन अफरीदी ने पूरी तरह से रिकवरी कर ली है और वह भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए पूर्ण रूप से फिट है।
ऐसे में शाहीन शाह और पाकिस्तान के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले नसीम शाह की जोड़ी मिलकर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी समस्या उत्पन्न कर सकते है। वही दूसरी और भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के कारण टी 20 विश्वकप से बाहर हो गए है।
