04 दिसंबर से भारत की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है जहां उन्हें 3 एकदिवसीय मुकाबले और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने है और ये दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि टेस्ट सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम है वही ओडीआई विश्वकप की तैयारी शुरू होने वाली हैं।
हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले बांग्लादेश की टीम को काफी बड़ा झटका लगा है जहां उनके कप्तान तमीम इकबाल इस सीरीज से बाहर हो गए है और उनके ग्रोइन में चोट लगी है और इस कारण वो पूरे दौरे से बाहर हो चुके है जिसकी खबर कल शाम आई थी।
वही इसी के साथ उनके अहम गेंदबाज़ तस्कीन अहमद भी इस दौरे से बाहर हो गए है और इस खबर के बाद बांग्लादेश की टीम में काफी उथल पुथल हो गई है क्यूंकि वो टीम के अहम गेंदबाज़ थे और उनके ऊपर टीम काफी ज्यादा निर्भर करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनके कमर में चोट लगी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर ने कहा कि तस्कीन के कमर में वापिस से काफी दर्द शुरू हो गया है जिस कारण ये बड़ा फैसला लिया गया है वही तस्कीन अहमद को अभ्यास मुकाबले के दौरान दौरान चोट लकग गई थी जिस कारण वो बाहर हो चुके है।
वही उन्होंने जानकारी दी कि मैनेजमेंट दोनो ही खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही है और जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनको स्कैन के लिए भेजा गया है और ये देखने वाली बात होगी कि वो कब तक फिट हो जाते है और वापिस टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे।
