आईपीएल के 15वे सीजन की शुरूवात पिछले महीने यानी की 26 मार्च से हुई थी जहाँ पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमे कोलकाता ने चेन्नई को एक तरफे मुकाबले में हरा दिया था।
इस बार आईपीएल मे कई बदलाब किए गए है उनमे से सबसे बड़ा बदलाब था कि इस बार इस लीग मे 8 टीमो की जगह 10 टीमे हिस्सा लेंगी और इस बार ये लीग और भी लंबी हो जाएगी। 10 टीमो के आने से सीजन ज्यादा लंबा न हो जाए इसी के लिए 10 टीमो को 2 ग्रुप मे बाट दिया गया हैं। ये करने से फैंस को भी कंफ्यूजन हो रही हैं क्योंकि अपने ग्रुप बाली टीमो से 2 मुकाबले होंगे वही दूसरे ग्रुप की 4 टीमो से 1 मुकाबला होगा वही किसी एक टीम से 2 मुकाबले होंगे।
2 नई टीमो के आने के कारण हो सकता हैं फैंस की थोड़ी सी दिलचस्पी कम हुई हो क्योंकि उनकी पसंदीदा टीम के मैच अब थोड़ी देरी से हो रहे हैं और उन्हे काफी इंतज़ार करना पड़ रहा हैं। इस बार के मुकाबले इतने भी रोमांचक नहीं हो रहे हैं और देखने में इतना मज़ा नहीं आ रहा हैं।
इस बार 2 नई टीमो के आने से खिलाड़ियों की भी कमी हो गई और आपको उतने ही खिलाड़ियों में से चुनना था और आप अभी भी 7 भारतीय खिलाड़ियों को टीम में खिला रहे हो, इसी कारण क्रिकेट की लेवल भी थोड़ी सी गिरी हैं और मैच मे पहले जैसा मज़ा नहीं आ रहा हैं।
इसी चीज को लेकर अब बड़ी खबर आई हैं कि आईपीएल के टी वी रेटिंग 33% घट गई हैं इस सीजन के पहले सफते में पिछले साल की तुलना मे और इस खबर को देखने के बाद बीसीसीआई बिल्कुल भी खुश नहीं हुई होगी। वो चाहते थे कि की आईपीएल और भी प्रसिद्ध हो मगर ये चीज उल्टी साबित हो रही हैं जहाँ उनकी रेटिंग और कम होते जा रही हैं।