साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका लगा था जब ये खबर आई थी कि बुमराह इस सीरीज से बहर हो गए है और उसी के साथ वो टी20 विश्वकप में भी खेलते हुए नज़र नही आएंगे क्यूंकि उनके कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होगया है।
ये खबर आग की तरह पूरे दुनिया मे फैल गयी और सभी अपनी अपनी राय देने लगे थे कि कौन बुमराह के जगह टीम में खेलेगा और बुमराह अगर पूरे तरीके से फिट नही थे तो क्या बीसीसीआई को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिला कर रिस्क क्यूँ लिया। सिराज ने उन्हें साउथ अफ्रीका की सीरीज में रिप्लेस भी कर दिया हैं।
हालांकि 2 दिन बाद खुद राहुल द्रविड़ ने इसके बारे में जानकारी दी और बताया की बुमराह अभी टी20 विश्वकप से बाहर नही हुए और उनपर अभी निगरानी रखी जा रही है और कुछ समय बाद इसकी पूर्णता जानकारी मिलेगी। वही कई सूत्रों ने बताया कि वो अंतिम मुकाबलो के लिए उपलब्ध हो सकते है।
इसी बारे मस बात की जाए तो अभी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बुमराह को बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर नही हुआ है बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है जिस कारण उनको रिकवरी करने में मात्र 4-6 सफ्ताह लगेंगे जोकि स्ट्रेस फ्रैक्चर में बताया जा रहा था कि 4-6 महीने लग जाएंगे।
वो अभी बेंगुलरू में है और एनसीए में जाँच के दौरान ये सब पता चला है जिसके बाद ये सभी के लिए खुशी का।मौका है क्यूंकि अब ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही रिकवर कर लेंगे और उम्मीदे है कि टी20 विश्वकप में कुछ मुकाबलो में हिस्सा लेते हुए नज़र आएंगे। टीम को उनसे काफी आशा है और टीम उनपर काफी ज्यादा निर्भर भी करती है।