ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दे कर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान एक दर्द भरा लेकिन मजेदार नजारा देखने को मिला जिसने आज सोशल मीडिया पर काफी बज्ज भी क्रिएट किया।
श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान 23वें ओवर में ट्रैविस हेड की एक गेंद पर ऐसा कुछ हुआ जो शायद ही कभी क्रिकेट के मैदान में देखने को मिलता है। गेंदबाज ने गेंद फेंकी और गेंद सीधे बल्लेबाज़ लसिथ एम्बुल्डेनिया को चकमा देते हुए और संभवतः पैड को छूते हुए बेल्स से टकराईं।
जिसकी वजह से बेल्स गेंद के साथ ही हवा में उछली। वहां फील्डिंग कर रहे डेविड वार्नर जब तक गेंद को कैच के लिए पकड़ने गए तब तक वह उड़ती हुई बेल्स सीधे जाकर उनके प्राइवेट पार्ट्स में लगी।
Dave Warner copping a bail in the nuts#SLvAUS pic.twitter.com/oRkRRPZ305
— Zeus 🏏🏉 (@Zeus_Cricket) July 1, 2022
इस घटना के बाद डेविड वार्नर थोड़े दर्द में दिखे जो कि लाज़मी है। लेकिन फिर बाद में वह हँसते हुए भी नजर आये। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बना डाले। दूसरी पारी में श्रीलंका मात्र 113 रन पर ही ऑल आउट हो गयी और बड़ा लीड लेने में असफल रही।
जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। कैमरॉन ग्रीन की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
