हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता और कमाल की वापसी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से काफी अच्छा खेल दिखाया। उनकी टीम गुजरात टाइटन्स काफी हद तक उनपर निर्भर थी और पहले ही सीजन मे कप्तानी करते हुए उन्होंने ख़िताब को भी अपने नाम कर लिया।
वो इस सीजन से पहले क्रिकेट से दूर थे क्यूंकि वो चोटिल होगये थे और काफी लंबे समय से अपने फिटनेस के ऊपर काम कर रहे थे। उन्होंने इस सीजन बल्ले से 487 रन बनाए और गुजरात के टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। उन्होंने जरुरत पड़ने पर गेंद से भी टीम की मदद करी और कुल 8 विकेट चटकने मे सफल रहे।
उनके आईपीएल मे इसी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत के टीम मे वापिस आने का का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के इनिंग को काफी अच्छे तरीके से फिनिश किया। उन्होंने 12 गेंदों मे ताबरोतोड़ पारी खेलते हुए 31 रन बनाए। इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ब्रैड हॉग ने अपना बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि के एल राहुल और पन्त से भी पहले हार्दिक को टीम का कप्तान बनाना चाहिए और इस सीरीज मे उन्हें ही कप्तानी करने का मौका देना चाहिए और उन्होंने आईपीएल मे अपनी काबलियत सिद्ध भी करी है। टीम जब भी मुश्किल मे होती है वो अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछली रात भी उन्होंने आते ही रन बनाए और पहली ही गेंद से छक्के चौके लगाने लगे, ऐसा बहुत कम ही खिलाड़ी कर पाते है। वो इसके साथ साथ जल्दी विकेट गिरने पर टीम की पारी को संभाल भी सकते है और इसी कारण वो अभी टी20 क्रिकेट के सबसे बहुमूल्य खिलाडियों मे से एक है।
