टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी अच्छा पर्दर्शन कर रही हैं जहाँ रोहित के कप्तान बनने के बाद इंडिया एक भी मैच नहीं हारी और लगातार 12 मैच अपने नाम कर लिए। टीम इंडिया अपने बहुत से प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस श्रीलंका सीरीज में उतरी थी फिर भी जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया उन्होंने भी काफी अच्छा पर्दर्शन किया। टीम 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक दमदार कॉम्बिनेशन बनाना चाहती हैं ताकि वो इस बार वर्ल्ड कप को अपने नाम कर पाए।
टीम अभी काफी खिलाड़ियों को अलग अलग बैटिंग पोजीशन पे खिला रही है ताकि ये निश्चित कर पाए की कौन सा खिलाड़ी किस जगह के लिए सही हैं और जरुरत पड़ने पे टीम के लिए अच्छा पर्दर्शन कर पाए।
ब्रैड हॉग ने बताया की विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ टी20 में ओपन करना चाहिए। वो फ़िलहाल नंबर 3 पे बल्लेबाज़ी करते हैं। विराट को रोहित के साथ ओपन करने का विचार 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया जा रहा था और इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवे मैच में ओपन भी किया था और टीम को दमदार शुरुवात देते हुए 9 ओवर में 94 रन्स जड़ दिए थे लेकिन टीम इस प्लान को कंटिन्यू नही कर पाई और 2021 के वर्ल्ड कप में टीम रोहित और राहुल के साथ उतरी ।
उन्होंने कहा की विराट को ओपन कराने के बारे में फिर से सोचना चाहिए और श्रेयस को नंबर 3 पे खिलाना चाहिए । उन्होंने आगे बोला की रिशव पन्त को 4 नंबर पे खिलाया जाए लेकिन राहुल को भी किसी भी प्रकार टीम में खिलाना चाहिए।
उन्होंने कहा की अगर हार्दिक पंड्या ठीक हो जाते हैं तो उन्हें 6 और जडेजा को 7 पे खेलना चाहिए।बोलिंग अटैक को लेकर उन्होंने कहा की शमी, बुमराह और सिराज को फ़ास्ट बोलिंग का कमान देना चाहिए और चहल को स्पिन अटैक को लीड करना चाहिए और अगर हार्दिक पंड्या फिट न होते तो उनके जगह वेंकटेश अय्यर को मौका देना चाहिए। टीम में हार्दिक के आने से टीम को काफी अच्छा संतुलन मिलेगा क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं।
