रविवार को पुणे में टाटा आईपीएल का 29वा मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और गुज़रात टाइटन्स के बीच खेला गया जिसमें डेविड मिलर की बहादुरी भरी पारी की वजह से गुज़रात टाइटन्स ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया और इस तरह चेन्नई को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ गया और यह टीम अब अपने 6 मैचों में से 5 मैच हार कर मुश्किल स्तिथि में पहुँच चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स की हार का मुख्य कारण रहा उनकी औसत गेंदबाजी जिसकी वजह से वह पहले भी अपने कई अंक गवा चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम की ओर से 17वें ओवर में डेविड मिलर और राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे और ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे। उस ओवर की तीसरी गेंद पर मिलर ने एक पुल शॉट लगाया जो एक कैच में तब्दील हो सकता था अगर फील्डिंग कर रहे शिवम् दूबे जरा सी फुर्ती और दिखा देते तो लेकिन उन्होंने ऐसा करना जरुरी नहीं समझा और जिस गेंद पर मिलर का विकेट मिलना चाहिए था वह एक रन में तब्दील हो गया।
— Addicric (@addicric) April 17, 2022
जिसके बाद गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और तुरंत उन्होंने कप्तान जडेजा से शिवम दूबे को वहां से हटाने को कहा। रविन्द्र जडेजा भी शिवम दूबे की इस गलती पर काफी नाराज नजर आए। डेविड मिलर ने मात्र 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 94 रन बनाए और गुज़रात की इस जीत के हीरो बन गए।