टी20 क्रिकेट में जितना महत्व गेंदबाजी और बल्लेबाजी का है उतना ही महत्व फील्डिंग का भी है। अक्सर ऐसा देखा जाता है की फील्डिंग के दम पर कई मैच पलट जाते है। बहुत से खिलाड़ी फील्डिंग में अपना संपूर्ण समर्पण दिखाते है। इस समर्पण के दम पर पीछले कुछ वर्षो में बहुत अद्भुत कैच देखे गए हैं।
ऐसा ही एक कैच हाल ही में स्कॉटलैंड के एक 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी ब्रेड करी द्वारा देखने को मिला। टी 20 ब्लास्ट लीग में ससेक्स की टीम से कल अपना पहला टी 20 मुकाबला खेलने उतरे ब्रेड करी ने एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई दंग रह जाए
ब्रेड करी ने अपनी टीम ससेक्स और हैंपसायर के बीच मुकाबले के दौरान दूसरी पारी के 19वे ओवर की दूसरी गेंद पर बैनी हॉवेल को आउट करने के लिए यह कैच पकड़ा। गेंदबाज टायमल मिल्स की गेंद को हॉवेल ने एक बड़ा ही शानदार शॉट लगाकर बाउंड्री पर लगाना चाहा।
लेकिन बाउंड्री के पास खड़े ब्रेड करी ने शानदार फील्डिंग का नजारा देते हुए गेंद को लपकने के लिए हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। उनको खुदको कुछ देर के लिए विश्वास नही हुआ की उन्होंने यह कैच कैसे पकड़ा। लेकिन उनके इस कैच को देख सभी हैरान हो गए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए।
Filth 🤯🤯 https://t.co/wUyMBPyCIw
— Ben Stokes (@benstokes38) June 16, 2023