भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पीछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के बीच अपना प्रभाव छोड़ दिया है। बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स अर्शदीप सिंह की तारीफ में आए दिन बड़ी बाते कहते है और यह बाते इस खिलाड़ी को और निखारती है।
इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अपने अनुभव से अर्शदीप सिंह को बड़ी महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने अर्शदीप सिंह को शारीरिक रूप से नही बल्कि मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए कहा की “हमने अक्सर लोगों को सलाह देते सुना है कि तेज गेंदबाज को जिम जाना चाहिए, लेकिन मेरे हिसाब से उन्हे शारीरिक से ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। ज्यादा जिम जाने की जरूरत नहीं है।”
साथ ही उन्होंने अर्शदीप को सोशल मीडिया से दूर रहने का कहा क्योंकि सोशल मीडिया पर आलोचक उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बना सकते है। उन्होंने कहा की “यदि आप एक खेल खेलने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर आपकी उपस्थिति है, तो यह समझना होगा कि आपको नोटिफ़िकेशन बंद कर देने चाहिए।”
इसके अलावा ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को भी यह सुझाव दिया की वह अर्शदीप सिंह जैसे हुनरमंद गेंदबाज के साथ समय बिताए और उनके अंदर से बेस्ट निकालने का प्रयास करे। साथ ही उन्हें अन्य फालतू सलाह जो उनके खेल को बिगाड़ सकती है से बचाए।
