कोलकाता नाईट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम टाटा आईपीएल का यह सीज़न ख़त्म होते ही इस टीम का साथ छोड़ने वाले हैं। खबर आ रही है कि इस बात का जिक्र खुद मैक्कुलम ने हाल ही में हुए टीम मीटिंग के दौरान किया था। जल्द ही वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच का पद सँभालते हुए नजर आ सकते हैं।
40 वर्षीय मैक्कुलम एक विस्फोटक बल्लेबाज रह चुके हैं और इंग्लैंड की टीम को अभी एक ऐसे कोच की जरुरत है जो इस टीम को जीत की राह पर वापस धकेल सके। बता दें कि इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से काफी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।
अब बताया यह जा रहा है कि इंग्लैंड के पूर्व कोच क्रिस सिल्वरवुड के जाने के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम कोच के लिए पहली पसंद हैं और जल्द ही इस रोल में नजर आ सकते हैं। फ़िलहाल पॉल कोलिंगवुड इंग्लैंड की कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं जो कि स्थाई नहीं है।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से टेस्ट में मात खा कर काफी बुरी स्तिथि से गुजर रही है। हाल ही में बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और अब मैक्कुलम जैसे कोच के आने से टीम अपना खोया हुआ आत्मविश्वास दोबारा पाने की कोशिश करेगी।
ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने मात्र 54 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके अलावा टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 302 रनों का है। उनकी आक्रमक सोच और कोचिंग का तरीका इंग्लैंड की टीम के काफी काम आएगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर यह लगभग तय है।