ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी ब्रेट ली हाल ही मे समाप्त हुई लीजेंड क्रिकेट लीग मे वर्ल्ड जाइन्टस टीम का हिस्सा थे। उनकी टीम ने एशिया लॉयनस को फाइनल में हराकर इस लीग के पहले संस्करण के विजेता बने। ब्रेट ली ने भी इस लीग मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
इस लीग के बाद उन्होने पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेन्दबाज़ शोऐब अखतर के साथ फन चैट की। इस दौरान उन्होने साउथ अफ्रीका के इस खिलाडी को सबसे महान क्रिकेटर बताया। ब्रेट ली ने बिना किसी हिचकिचाहट के साउथ अफ्रीकन लीजेंड जैक कैलिस को सबसे महान क्रिकेटर बताया। ब्रेट ली ने कहा की “जैक कैलिस एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और बेशक वह क्रिकेट के सबसे महान खिलाडी है।”
इसके बाद ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर और मुथैया मुरलीधरन की भी तारीफ की और बताया की क्यो उनको इन दोनो के सामने खेलना कठिन लगता था। ब्रेट ली ने कहा की “मै सचिन को बोलिंग करना बहुत मुश्किल समझता था। सचिन के पास बल्लेबाजी की बहुत ही जबरदस्त कला थी जो मुझे गेंदबाज़ी करने पर दुविधा मे डाल देती थी।”
मुरलीधरन की तारीफ करते हुए ब्रेट ली ने कहा की ” मेरे लिये स्पिन गेंदबाज का सामना करना थोडा कठिन रहता था। मै मुरलीधरन जैसे गेंदबाजो का सामना नही कर सकता था। उनके सामने खेलना मेरे लिये मुश्किल कार्य होता था, मै उनकी गेंदबाजी को पढ ही नही पाता था।”
इसके बाद ब्रेट ली ने भारत मे क्रिकेट की प्रशंसा की। ब्रेट ली ने बताया की उनका भारत मे बीताये गये समय का अनुभव बहुत ही शानदार है। उन्होने कहा की वह बहुत भाग्यशाली हैं की उन्हे भारत मे खेलने का मौका मिला और वह अपना अधिकतर समय भारत मे ही बिताना चाहते है क्योकी भारत मे अवसर है। साथ ही ब्रेट ली ने कहा की वह रावलपिंडी भी जाना चहते है।