टी–20 विश्वकप 2022 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सेमी फाइनल में हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है जहां ये टीमें मिलकर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी–20 मुकाबला खेलेगी।
इस सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम जबकि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में कप्तानी पैंट कमिंस और वनडे सीरीज और टी–20 सीरीज में आरोन फिंच कमान संभालेंगे। इस श्रृंखला के शुरू होने से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज और महान खिलाड़ी ब्रेट ली ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तारीफ की और बताया की किस प्रकार वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े खतरे अर्थात चुनौती के रूप में सामने आएंगे।
पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया की बाबर आजम बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज है और उनकी तकनीक भी बेहतरीन है। ब्रेट ली ने कहा की ” बाबर आजम निश्चित तौर पर वर्ल्ड–क्लास खिलाड़ी है। मुझे उस खिलाड़ी का नाम बताए जिसके पास बाबर आजम से बेहतरीन तकनीक और कवर ड्राइव खेलने की काबिलियत हो। आपके दिमाग में बस तीन खिलाड़ियों विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट का नाम आएगा। लेकिन बाबर एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनकी तकनीक भी फर्स्ट क्लास है।”
ब्रेट ली ने आगे कहा की ” अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को जीतना है तो उन्हें बाबर आजम को जल्दी आउट करना होगा। आपको उन्हें इस प्रकार भेजना है जैसे अन्य किसी सामान्य खिलाड़ी को आउट कर रहे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज को जीतने का सबसे आसान तरीका है।”