आज इंडियन प्रीमियर लीग में एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया जहा प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ सुपर जाइंट्स के हाथो अंतिम ओवर में 5 रनो से करारी हार मिली।
इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो रहे मोहसिन खान जिन्होने अंतिम ओवर में टीम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे बड़े पावर हिटर बल्लेबाजों के सामने चोटिल होते हुए भी शानदार गेंदबाजी की और अंतिम ओवर में 11 रन बचाकर जीत दिलाई। उन्होंने ज्यादा प्रयोग ना करते हुए सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की।
इसके अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए युवा गेंदबाज यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके। वही इस मैच में अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करे तो पहले मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 178 रनो का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनो खिलाड़ीयो के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनो की साझेदारी हुई लेकिन इनके विकेट के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा टिक नही पाया और लखनऊ ने जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
