आज भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले जा रहे दूसरे ओडीआई मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराते हुए सीरिज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने एक शानदार शतक जड़ते हुए टीम को आसानी से जीत दिलाई।
श्रेयस अय्यर ने जब टीम मुश्किल परिस्थितियो में थी तो उस समय ईशान किशन के साथ एक मैच विनिंग साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रनो की पारी खेली और उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके जड़े। श्रेयस अय्यर पीछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है।
उन्होंने ओडीआई में अपनी पिछली 6 पारियों में 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़े है। उन्होंने अपनी पिछली छः पारियों में 113*(111) 50 (38) 44 (34) 63 (71) 54 (57) 80 (111) रन बनाए है। उन्होंने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ यह पारियां खेली है। वह टी 20 विश्वकप में भारत के स्टैंडबाई प्लेयर है और अगर उन्हें मौका मिला तो वह अपने फैंस को निराश नही करेंगे।
वही दूसरी और ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। वही गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 3 तो वही वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटका। अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।