इंडियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स के लिए बिल्कुल भुलाने जैसा हैं क्यूंकि ये सीजन वो शुरूवात के लगातार 8 मुकाबले हार गए थे और उसी के साथ वो इस सीजन की प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गए हैं।
मुंबई इंडियन्स के ऐसे प्रदर्शन को देख कर सब चकित थे क्यूंकि 5 बार की विजेता के द्वारा ऐसे प्रदर्शन की बिल्कुल भी उमीद नहीं थी जहाँ उनकी टीम मे बिल्कुल भी बैलेंस नहीं दिख रहा था और टीम हर मैच मे बिखरी बिखरी सी लग रही थी। टीम मे उनकी गेंदबाजी ही सबसे ज्यादा कमजोर लग रही थी।
बुमराह के होते हुए भी टीम बॉल से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी और ऐसा भी होता था कि बुमराह अपना स्पेल अच्छे से डाल देते थे मगर बाकी गेंदबाज बहुत ज्यादा रन दे देते थे। टीम ने अलग अलग गेंदबाजो को भी मौका दिया लेकिन कोई भी चीज सही साबित नहीं हो रही थी।
टीम ने नीलामी मे ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज रिले मेरिडिथ को खरीदा था और उन्हे कुछ मैच खिलाए भी मगर टीम के बैलेंस के लिए फिर उन्हे टीम से बाहर भी करना पड़ा। वो राजस्थान के खिलाफ खेले थे और अपने 4 ओवर मे मात्र 24 रन देकर 2 विकेट झटके थे और टीम को पहली जीत दिलाने मे मदद की।
इस जीत के बाद मुंबई इंडियन्स की स्क्वाड मे खुशी की लहर हैं और टीम और खिलाड़ी थोड़ा मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियन्स ने एक वीडियो जारी किया जिसमे मेरिडिथ और बुमराह साथ मे अभ्यास कर रहे हैं और बुमराह ने मेरिडिथ को एक आई- पैड देना का वादा किया अगर वो यॉर्कर डाल देते हैं तो मगर मेरिडिथ की यॉर्कर सही जगह गिरती नहीं हैं और वो फुल टॉस मे बदल दी जाती हैं और बल्लेबाज उस गेंद को मार देता हैं।
1️⃣ YORKER = 1️⃣ iPad
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 2, 2022
Kaha se laate ho aise scheme, @Jaspritbumrah93 bhai? 🤣#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians MI TV pic.twitter.com/d88YmDzM6k