Uncategorized

बटलर ने एक हाथ से स्पाइडर मैन की तरह लपका ‘गब्बर’ का कैच, बल्लेबाज भी नहीं कर पाया यकीन

जॉस बटलर

आज मुम्बई में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। यह इस सीजन का 52वां मैच है। पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम के ओपनर्स जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे।

छठे ओवर में जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी उस ओवर की पहली ही गेंद को शिखर धवन ने मिडऑन की तरफ डें मारा, यह शॉट किसी अन्य दिन गेंद को चौके में तब्दील कर सकता था पर आज शिखर धवन की किस्मत उतनी अच्छी नहीं थी।

राजस्थान के जोस बटलर उस तरफ मौजूद थे और उन्होंने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए केवल एक ही हाथ से गेंद को कैच कर लिया। ऐसे अद्भुत कैच लेना वाकई कोई आसान काम नहीं है। बटलर की चुस्ती की वजह से शिखर धवन को महज 12 रन बना कर पवेलियन जाना पड़ा।

धवन ने इसके लिए कुल 16 गेंदे लीं। इसे मिलाकर अश्विन कुल 4 बार शिखर धवन का विकेट ले चुके हैं। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा जिसे राजस्थान की टीम ने 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया और पंजाब को 6 विकेट से मात दे दी।

यशस्वी जायसवाल की 68 रनों की पारी और अंत में सिमरन हेटमायर की तेज 31 रनों की वजह से राजस्थान आज 2 अंक अर्जित करने में सफल रही। राजस्थान अब 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top