आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। इस बार आईपीएल के फॉर्मेट में बदलाव करते हुए टीमों को दो अलग–अलग समूहों में विभाजित कर दिया है। आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक आरसीबी इस बार मेगा ऑक्शन में बहुत ही अच्छी रणनीति अपनाते हुए अपनी स्क्वॉड में अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया। इस बार आरसीबी की टीम बहुत मजबूत दिख रही है शायद इस बार आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में सफल हो पाए।
इस बार आईपीएल में आरसीबी के कप्तान का नाम अभी तक सामने नहीं आया। विराट कोहली ने पिछले वर्ष आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में यह देखने के लायक होगा की बिना कप्तानी के दबाव में विराट कोहली आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते है। हाल ही में आरसीबी पॉडकास्ट में आरसीबी के क्रिकेट संचालन निर्देशक और न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने विराट कोहली की तारीफ की और कहा की उनके जैसे खिलाड़ी को बल्लेबाज़ी की तकनीक नही सीखा सकते।
माइक हेसन ने कहा की ” निश्चय ही आप विराट को यह नहीं बता सकते कि बल्लेबाजी कैसे करनी है। अंतिम तौर पर आप सिर्फ इतना कर सकते हो की उन्हें यह बताए की आप उस तकनीक में सुधार कैसे कर सकते है जो की उन्हें पहले से पता होता है। उनके जैसे खिलाड़ियों ने अपने करियर में लगभग 10 से 30 कोचों के साथ सीखते हुए खेला है। सभी ने मिलकर उनको अलग अलग तरह की सलाह दी है जिस से उनके पास इस समय तक बहुत ही ज्यादा जानकारियां उपलब्ध हो गई है।
