भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1–0 से बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन जो फैंस इस मुकाबले में एक रोमांचक टक्कर की आस लगाए बैठे थे के हाथ निराशा लगी क्योंकि भारत ने इस मुकाबले में एक तरफा जीत दर्ज करी।
इस मुकाबले के इतना रोमांचक ना हो पाने के पीछे की वजह है तिर्वंतपुरम के ग्रीनफील्ड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले की पिच टी 20 मुकाबले के लायक ना होते हुए टेस्ट मुकाबले की तरह प्रतीत हो रही थी। मैच के बाद केएल राहुल, साउथ अफ्रीका के कप्तान बावूमा और रोहित शर्मा ने भी इस पिच को बल्लेबाजी के लिए खराब बताया।
केएल राहुल ने कहा की एक तो ठंडे पानी से नहाना और दूसरी ऐसी पिचों पर खेलना हमे पसंद नही है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा की ” हमे पिच देख लगा तो था की इसमें बल्लेबाज़ों को दिक्कत होगी लेकिन इतनी दिक्कत होगी उसका अनुमान नहीं था।”
तो वही रोहित शर्मा ने कहा की “हमे पिच देख के अनुमान लगा लिया था की इसमें सिर्फ गेंदबाजी के लिया फायदेमंद है।” इन खिलाड़ियों के अलावा सोशल मीडिया पर फैंस और अन्य क्रिकेटर्स ने भी इस पिच की आलोचना की। हनुमा विहारी ने तो इस पिच की तुलना जॉन्सबुर्ग की पिच से कर डाली।
वही सोशल मीडिया पर बहुत से फैंस ने संजू सैमसन जो की केरला के ही है और लगातार ऐसी पिचों पर ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है की तारीफो के पूल बांधे। ऐसे में देखने लायक होगा की आगे के मुकाबलों में कैसी पिच रहती है।
Sanju Samson batting Puri life is pitch pe 🥹#sanjusamson
— Jitu (@Mr_jeet96) September 28, 2022
Trivandrum or jo’berg?
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) September 28, 2022
Finally world is realising what kind of pitches Sanju Samson played his whole life. Recent Smat matches in kerala was also low scoring. There are worser pitches than this in kerala. One is Wayanad stadium which is called as a heaven for fast bowlers.#SanjuSamson #INDvsSA pic.twitter.com/Qy4H9FPyTm
— Anurag ™ (@RightGaps) September 28, 2022