ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच अभी ओडीआई श्रृंखला चल रही है जिसमे टीम को 3 ओडीआई मुकाबले खेलने है और अब उसमें से दो मुकाबले हो चुके है जिसमे से दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर इस सीरीज में अपना कब्जा कर लिया है।
ये दोनों ही मुकाबले अभी तक कमाल के हुए है और अंतिम लम्हे तक किसी को विजेता का मालूम नही था। पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरआत में कुछ वीकेटे खोई लेकिन अंत मे जाकर 2 विकेटो से मैच जीत लिया।
दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी कर रहा था और एक बार और गेंदबाज़ों ने इस मैच में अपना दवदबा दिखया जहाँ स्टीव स्मिथ को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ रन नही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 195 रनो तक ही पहुँच पाई सबको ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड आराम से चेज़ कर लेगी।
हालांकि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजो ने बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नही किया और उनमे से कोई भी खिलाड़ी टिक नही पाया और बहुतही कम स्कोर यानी कि 92 पर ही आउट होगए ऑस्ट्रेलिया ने 113 रनो के बड़े अंतर से ये मैच जीत लिया और न्यूज़ीलैंड के लिए ये एक करारी हार थी।
हालांकि उनके कप्तान केन विलियमसन ने बहुत कोशिश की थी कि वो पारी को संभाल पाए लेकिम वो एक दुर्भायपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे। एडम जाम्पा ने बॉल फेकी जिसको विलियमसन मिड विकेट के तरफ मारने गए लेकिन बॉल ने अचानक डीप कर गई और उनके पैड पर आकर लग गयी जिस कारण उन्हें अपना विकेट गवाना पड़ा।
Maybe the strangest way you'll ever see one of the world's best dismissed 🤨 #AUSvNZ pic.twitter.com/8Aww5q8xC4
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 8, 2022
