भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी 20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। वेस्टिंडीज के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का अवसर मिला। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने आतिशी शुरुआत की।
रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से सिर्फ 16 गेंदों में 33 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 आतिशी छक्के जड़े। इन 3 छक्को के साथ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड तोड दिया। शाहिद अफरीदी के नाम 476 छक्के थे वही अब रोहित शर्मा के नाम अब 477 छक्के है।
वही इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिश गेल शीर्ष पर है। क्रिश गेल के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 553 छक्के है। अगर रोहित शर्मा आने वाले समय में अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रख पाए तो क्रिश गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ पाएंगे। वही अगर मैच की बात करे तो भारत ने वेस्टइंडीज के सामने कुल 192 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आतिशी शुरुआत के बाद ऋषभ पंत और संजू सैमसन द्वारा भारतीय पारी को संभाला गया। ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली तो वही संजू सैमसन ने भी नाबाद 30 रनों की पारी खेली । साथ ही अंत में अक्षर पटेल ने भी सिर्फ 8 गेंदों में 20 रन बना डाले जिससे भारत इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में आ खड़ा हुआ।