भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के अंतिम मुकाबले में हरा कर इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में हमने तीनो के तीनो ही मुकाबले रोमांचक देखने को मिले जोकि अंतिम ओवेरो तक गए थे।
सीरीज जीत के बाद जब टीम इंडिया सेलिब्रेट कर रही थी तब हमने कुछ अनोखा देखा। जब रोहित शर्मा ट्रॉफी लेकर टीम के पास आए तब उन्होंने ट्रॉफी दिनेश कार्तिक को थमा दी। ये काम हमेशा युवा खिलाड़ियों के साथ किया जाता था लेकिन इस बार कार्तिक की वैल्यू के लिए टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी कार्तिक को ट्रॉफी दी गयी।
शुरू में कार्तिक खुद इचकिचाते हुए नज़र आए मगर हार्दिक और कोहली के बोलने और जबरदस्ती करने के बाद उन्होंने ट्रॉफी को थामा। इसके बाद सभी ने साथ मे जश्न मनाया और वो बीच मे खड़े होकर ट्रॉफी और टीम के साथ पोज़ देते हुए नज़र जिसके बाद उनकी ये वीडियो खूब वायरल हो रही है और लोग टीम इंडिया की तारीफ कर है है।
अगर मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करके 187 रनो का लक्ष्य दिया था और इसमें ग्रीन और डेविड ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद भारत की तरफ से कोहली और सुर्या ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और भारत को ये मैच जीता दिया जिसको आज हार्दिक पांड्या ने फिनिश किया था।
