टी 20 विश्वकप का आगाज हो चुका है। प्रथम राउंड की समाप्ति के बाद अब सुपर 12 की टीमों के बीच मुकाबले शुरू हो गए है जिसमे पहला मुकाबला पीछले वर्ष की टी 20 विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का पीछले वर्ष की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।
वही सभी क्रिकेट प्रेमियों को जिस महामुकाबले का इंतजार है वह कल मेलबर्न में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले पर बारिश का खतरा अब थोड़ा कम नजर आ रहा है तो वही दूसरी ओर अब दोनो ही टीमें इस मुकाबले की अंतिम तैयारी में जुटी है। इस महामुकाबले का दोनो टीमों पर दबाव है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से पहले मीडिया से बात की और इस दौरान इस मुकाबले और टी 20 विश्वकप कैंपेन को लेकर महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए।प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर वह बोले की “मैं अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर तैयार हूं। मुझे हर मैच में प्लेइंग इलेवन में एक या दो बदलाव करने में कोई समस्या नहीं है।”
इसके अलावा उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को फिट बताया और कहा की सभी खिलाड़ी खेलने के लिए बेकरार है। रिपोर्टर्स ने भारत की प्लेइंग 11 के बारे में जानना चाहा लेकिन कप्तान ने इसके बारे में जानकारी नहीं दी। वही शमी को लेकर उन्होंने तारीफ करते हुए जसप्रीत बुमराह के स्थान पर परफेक्ट रिप्लेसमेंट के रूप में बताया।
