एक और जहा भारतीय टीम टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुटी है तो वही दूसरी तरफ भारत के युवा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर रहे है। वर्तमान में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐसे ही नजारे देखने को मिल रहे है जहा युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।
आज महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जो की आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज है ने केरला के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले में आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 61 गेंदों में शतक जड़ डाला। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने शतक को पूरा करने के लिए 7 चौके और 6 छक्के जड़े।
यह इस सीजन उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने सर्विसेज टीम के खिलाफ 65 गेंदों में 112 रनो की पारी खेली थी। आज उन्होंने 68 गेंदों पर 114 रनो की मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से अन्य किसी बल्लेबाज का ज्यादा साथ नहीं मिला लेकिन उनकी यह पारी ने ही टीम को 20 रनो से मुकाबला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 4 मुकाबलों में 2 शतक जड़कर यह बता दिया की वह भी भारतीय टीम के एक प्रमुख स्थाई खिलाड़ी बनने की योग्यता रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने आज के मुकाबले में सिर्फ बल्लेबाजी ही नही की बल्कि अपनी टीम के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई। खास बात यह को उन्होंने इस मुकाबले में संजू सैमसन को स्टंप आउट किया।