साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 श्रृंखला मे अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नही रहा था और वो पहले दोनों मुकाबले हार गए थे कर इस कारण वो सीरीज मे 2-0 से पीछे होगये थे। उनको इस सीरीज मे बने रहने के लिए तीसरा मुकाबला जीतना काफी जरूरी था बरना वो सीरीज भी हार जाते।
पहले मुकाबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को एक काफी बड़ा लक्ष्य दिया और बोर्ड पर 200+ रन बना डाले। उसके जवाब मे साउथ अफ्रीका ने धीमी शुरुवात करी मगर फिर उस मैच को 7 विकेटो से अपने नाम कर लिया। दूसरे मुकाबले मे फिर से भारत की पहले बल्लेबाजी आगयी मगर इस मैच मे कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नही खेल पाया और टीम मात्र 148 रन ही बना पाई
।
चेज़ कर रही साउथ अफ्रीका की टीम ने कुछ विकेट खोए मगर अंत मे जाकर 19वे ओवर मे मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। तीसरी टी20 मुकाबले मे ऋषभ पंत एक बार और टॉस हार गए और साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने फिर से पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुवात देते हुए एक शानदार अर्धशतक लगाया और फिर ईशान किशन के अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की पारी के कारण टीम 180 का लक्ष्य देने मे सफल रही। इस मैच मे गेंदबाज़ों ने साउथ अफ्रीका की बैटिंग की कमर तोड़ दी और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे।
इसी कारण टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 131 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया और मैच 48 रनो से अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया के तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करी और अपने 4 ओवर मे मात्र 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उनके इसी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड भी मिला और उनकी बीवी धनाश्री ने इस जीत को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए वीडियो डाली जिसमे वो औऱ उनकी मम्मी भी डांस करते हुए दिखी और दोनों काफी मज़ाकिया तरीके से डांस कर रहे थे औऱ फिर उन्होंने उसी वीडियो स्टोरी पर डाल कर लिखा कि ये जीत की खुशी है।
