रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रिश्ते अब पहले के समान बिल्कुल भी नहीं रहे हैं। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान जो खटास इनके रिश्तों में आयी है वो अब भी कायम है। रविंद्र जडेजा अपनी इस टीम के व्यव्यहार से इतने खफा थे कि उन्होंने इस टीम से जुडी सभी पोस्ट भी डिलीट कर दी थी।
बाद में खबर यह आयी कि चेन्नई सूपर किंग्स किसी अन्य टीम से जडेजा को ट्रेड कर सकती है और उनके बदले कोई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी ले सकती है। पर यह बात सिर्फ एक अफवाह निकली थी। इस घटना के ठीक कुछ हफ़्तों बाद एक और खबर उड़ी।
जो यह थी कि चेन्नई सुपर किंग्स किसी भी हाल में रविंद्र जडेजा को नहीं जाने देगी और जडेजा की जो भी शिकायतें हैं उन्हें दूर कर उन्हें मनाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन अब ट्रेडिंग वाली बात एक बार फिर से निकल कर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को डेल्ही कैपिटल्स को सौंपने का मन बना लिया है और संभवतः जडेजा के बदले वे इस टीम से शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
अब वक़्त ही बताएगा कि यह बात सच साबित हो पाती है या नहीं। अगर रविंद्र जडेजा सच में अगले आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ देते हैं तो ये लाखों-करोड़ों फैन्स के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर होगी क्योंकि वह काफी सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं।