विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग आईपीएल का स्तर अब धीरे–धीरे और भी बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बीसीसीआई अब पुरुष के साथ साथ महिला आईपीएल की शुरुआत भी करने जा रहा है। इससे भारतीय और विश्व क्रिकेट की महिला क्रिकेटर्स अपने हुनर प्रदर्शन का एक और अवसर मिलेगा।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर यह है बीसीसीआई अगले वर्ष में मई तक मेन्स आईपीएल का आयोजन कर सकती है। इस वर्ष के आईपीएल फाइनल के दौरान हुई मीटिंग में यह खबर आ रही थी की आईसीसी बीसीसीआई को आईपीएल के लिए एक अलग विंडो प्रदान करेगी।
बीसीसीआई के द्वारा महिला आईपीएल के आयोजन का अब बहुत सी आईपीएल टीमों का भी समर्थन मिल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी महिला आईपीएल में अपनी टीम शामिल करने का फैसला किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने हाल ही में एक न्यूज इंटरव्यू के दौरान इस बात का एलान किया था। उन्होंने कहा की ” बीसीसीआई एक बार महिला आईपीएल एक आयोजन पर अंतिम निर्णय ले ले तो हम इसमें शामिल होने की रुचि दिखाएंगे। जब हमको इसका ऑफर मिलेगा हम जरूर बात करेंगे।”
