इंडियन प्रीमियर लीग में हर वर्ष बहुत से अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन विश्व क्रिकेट के सामने करने को मिलता है। इसी क्रम में अब चेन्नई सुपर किंग्स में श्रीलंका के एक युवा तेज गेंदबाज जो की अंडर 19 विश्वकप में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर चुके है। चेन्नई की टीम ने एडम मिलने के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी स्क्वॉड में श्रीलंका के 19 वर्षीय युवा गेंदबाज मथिशा पथिराना को शामिल किया है।
चेन्नई की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख की राशि में लिया है। एडम मिलने चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे और आशा थी की वह जल्दी रिकवर हो जाएंगे किंतु ऐसा नहीं हुआ और वह इंजरी के कारण इस बार के टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
वही दूसरी और श्रीलंका के युवा गेंदबाज की बात करे तो मथिशा पथिराना श्रीलंका के लिए 2 अंडर 19 विश्वकप साल 2020 और 2022 में खेल चुके है। वह जूनियर मलिंगा के नाम से भी मशहूर है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन भी मलिंगा से मिलता जुलता है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट एक्सपर्ट्स को काफी हैरान किया है और इसीलिए चेन्नई की टीम ने उन्हें अपनी स्क्वॉड में शामिल किया।
ऐसे में यह युवा तेज गेंदबाज चेन्नई की कमजोर लग रही बॉलिंग लाइन अप को मजबूती प्रदान करेगा और चेन्नई के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकता है।वही आज चेन्नई की टीम एक महत्वपूर्ण और बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दोनो ही टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
