आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से ही चालू होगया हैं जिसमे इस बार कुल 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं जिस कारण ये लीग फैन्स के लिए तो रोमांचक होगाई हैं मगर जो टीमे इस में हिस्सा ले रही हैं उनके लिए और भी मुश्किल होगया हैं क्यूंकि 2 नई टीमो के आजाने से लीग और भी मुश्किल होगया हैं जहा पर टीमो को अच्छी शुरुवात करने की जरुरत हैं।
इस लीग की सबसे सफल दो टीमे हैं मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई ने दुनिया की सबसे मुश्किल लीग को 5 बार अपने नाम करा हैं वही चेन्नई ने इस ट्राफी को 4 बार जीता हैं और वो ही पिछले साल की विजेता हैं और इस बार वो अपना टाइटल डिफेंड कर रही हैं। माना ये जाता हैं की इन दोनों टीम का इस लीग में काफी दबदबा हैं और दोनों लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
इस सीजन की शुरूवात दोनो ही टीमो के लिए अच्छी नही रही हैं जहा दोनो ही टीमो ने अपने पहले दोनो मुकाबले हारे हैं और दोनो टेबल के नीचे हैं जहा चेन्नई 8वे पायेदान पर हैं वही मुंबई की टीम 9वे नंबर पर हैं और इन दोनो टीमो के लिए ये सीजन काफी खराब जा रहा हैं जहा दोनो ही टीमो में काफी कमजोरी नज़र आ रही हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज तो ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं मगर उनकी गेंदबाज़ी उनकी कमजोरी बनी ही हुई हैं जिसके कारण वो लखनऊ के खिलाफ अपना दूसरा मैच हार गए। चेन्नई के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ हैं जा वो अपने पहले दोनो मुकाबले हार गए हो। उन्हे जल्द ही अपनी गेंदबाज़ी सही करके वापसी करनी होगी।
मुंबई इंडियन का भी हाल अभी तक खराब ही रहा हैं जा उन्होंने भी अपने पहले दो मुकाबले मैच के अंतिम में जाकर हारे हैं जहा पहले मैच में उनकी डेथ बोलिंग के कारण हार मिली रही वही दूसरे मुकाबले में चेज़ करते ही उन्होंने अचानक विकेट खो दिए और उनका निचला क्रम नहीं चल पाया। मुंबई की टीम में भी काफी कमिया हैं और वो उन कमियो को जल्द से जल्द ठीक करना चाहेंगे।
