कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्वपूर्ण और रोचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स से अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की 4 मैचों में दूसरी हार है।
इसी हार के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में काईल जेमिसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने वाले साउथ अफ्रीका के सिसंदा मगला कल के मैच के दौरान चोटिल हो गए है और अब कुछ सप्ताह तक मैदान पर नही दिखेंगे।
सिसदा मगला के बारे में कहा जा रहा है की अश्विन के कैच पकड़ते समय उनकी अंगुली में चोट आ गई और अब वह कुछ सप्ताह तक सीएसके के लिए नही खेल पाएंगे। इस बाद की पुष्टि खुद सीएसके के कोच प्लेमिंग ने की है। ऐसे में यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर है।
सिसंदा ने कल राजस्थान के खिलाफ 2 ओवर्स डाले जिसमे उन्होंने सिर्फ 14 रन दिए। ऐसे में दीपक चाहर जो भी कुछ सप्ताह के लिए बाहर है और बेन स्टोक्स भी धीरे धीरे रिकवरी कर रहे है के बीच एक और गेंदबाज का कम होना सीएसके के लिए चिंता का विषय है।
