आज इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को चेपौक के मैदान में 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनो की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस की टीम को सिर्फ 139 रनो पर ही रोक दिया। चेन्नई के लिए गेंदबाजी में पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की जहां उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके। वही दीपक चाहर और देशपांडे ने भी 2-2 विकेट झटके।
वही इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए डेवोन कन्वे ने सर्वाधिक 44 रनो की पारी खेली। वही ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 और शिवम दुबे की नाबाद 26 रनो की पारियों के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ी आसानी से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।
वही इसी जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को 13 सालो बाद चेपौक के मैदान में हराने के कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही 9 सालो बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज के दोनो मुकाबलों में मात दी और पहली बार रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चेपौक में हार का सामना करना पड़ा।
