आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रविन्द्र जडेजा के बीच जो कुछ भी हुआ उसके बाद इस ऑलराउंडर ने अपनी हरकतों से यह साफ़ जाहिर कर दिया कि वे अब इस टीम से संभवतः दूर हो जाना चाहते हैं।
शायद तभी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चेन्नई से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। यहां तक कि एक पोस्ट जिसमें उन्होंने यह लिखा यह कि वे अगले 10 साल और चेन्नई की ओर से आईपीएल खेलना चाहते हैं वो पोस्ट भी उन्होंने मिटा दिया।
कई अफवाहों और संभावनाओं के बीच अब कई ऐसी आईपीएल टीमें हैं जो रविन्द्र जडेजा को अपने खेमे में शामिल करना चाहती हैं। पर ऐसा लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस खिलाड़ी को जाने देना नहीं चाहती।
खबर मिल रही है कि डेल्ही कैपिटल्स ने जडेजा को ट्रेड करने की कोशिश की पर चेन्नई ने मना कर दिया है। इसके अलावा भी कई ऐसी टीमें हैं जो कि जडेजा पर नजरें जमाए बैठी है।
लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की योजना जडेजा को लेकर क्या है यह अभी भी समझ से परे है। खबर यह भी उड़ी थी कि चेन्नई और गुजरात जडेजा को शुबमन गिल के बदले एक दूसरे से ट्रेड करेंगे।
लेकिन दोनों ही टीमों ने इसे बस अफवाह बताया है। ऐसी कोई बात इन दोनों टीमों के बीच नहीं हुई है। देखना होगा कि आगे इस बारे में किस तरह की सच्चाई निकलकर सामने आती है।
इसके अलावा गुजरात टाइटन्स को भी उनके दो खिलाड़ी राहुल तेवतिया और आर साई किशोर को ट्रेड करने के ऑफर मिले हैं जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है।
अगले आईपीएल से पहले इस तरह की कई चीजें सामने आती रहेंगी। हालांकि अगर सच में दिसंबर के महीने में ऑक्शन आयोजित किया जाता है तो इन सारे सवालों के जवाब फैन्स को इसी महीने मिल सकेंगे।
