इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आगाज कल से होने जा रहा है। इस सीजन के पहले मुकाबले में कल गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पीछले वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स के पीछले सीजन गेंदबाजी के दम पर महफिल लूटने वाले स्टार गेंदबाज मुकेश चौधरी इंजरी के कारण इस सीजन से बाहर हो गए।
लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुकेश चौधरी के स्थान पर मुकेश चौधरी से भी शानदार और धमाकेदार गेंदबाज को अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है। इस गेंदबाज का नाम है आकाश सिंह। आकाश सिंह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है।
राजस्थान रॉयल्स में उन्हे पर्याप्त अवसर नही मिले। लेकिन आकाश सिंह बड़े ही हुनरमंद गेंदबाज है। आकाश सिंह भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके है। इसके अलावा भी आकाश सिंह ने जहां भी गेंदबाजी की है वहां अपने नाम की छाप छोड़ी है। ऐसे में देखने लायक होगा की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह गेंदबाज कैसा प्रदर्शन कर पाता है।
Welcome AKASH SINGH 💛
— ͏ ͏ ͏ ͏͏ ͏͏ ͏ ͏ ͏͏͏ ͏ ͏͏ ͏ ͏͏͏ ͏ ͏ ۣ𝐀 𝐑 𝐔 𝐍 🛡 (@Itz_Aruntwitzz) March 30, 2023
Mukesh Choudhary replacement – Left arm bowler#CSK #WhistlePodu pic.twitter.com/cOMW5PGALI
Akash singh for You, Yellove Army!🦁💛#WhistlePodu #CSKpic.twitter.com/EX86uWXN9D
— Hustler (@HustlerCSK) March 30, 2023
