इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से के चेन्नई सुपर किंग्स ने आज एक बार फिर अपनी काबिलियत सबको बता दी है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आज गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और 28 मई को फाइनल के लिए जगह बनाई।
इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सीएसके की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम को इस मैच में 15 रनो से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 7 विकेट खोकर 173 रनो का लक्ष्य दिया।
चेन्नई के लिए आज इस मुश्किल पिच पर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कन्वे ने अहम पारियां खेली। गायकवाड़ ने 60 तो वही कन्वे ने 40 रन बनाए। वही इसके बाद सीएसके के गेंदबाजों ने बड़ी ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 157 रनो पर ऑल आउट किया।
सीएसके की टीम गुजरात टाइटन्स को ऑल आउट करने वाली पहली टीम बनी। सीएसके के लिए आज के मुकाबले में दीपक, जडेजा और तीक्ष्णा और पथिराना ने 2-2 तो वही तुषार देशपांडे ने 1 अहम विकेट के रूप में राशिद खान को चलता किया। इसी जीत के साथ सीएसके की टीम सबसे ज्यादा 10वी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है।
