आज इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल को 77 रनो से मात दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है।
यह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए 12वा प्लेऑफ होगा। ऐसे में अब फैंस यही उम्मीद करेंगे की वह दूसरे स्थान पर बरकरार रहे और क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाए। पीछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन सीएसके ने शानदार वापसी की है।
वही बात करे मैच की तो पहले बल्लेबाजी में डेवन कन्वे और गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 223 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम की बल्लेबाजी आज भी पूरी तरह फ्लॉप रही।
दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनो का आंकड़ा भी नही छू सका। लेकिन डेविड वॉर्नर ने हार नहीं मानी और 58 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 86 रनो की कप्तानी और सरहानिया पारी खेली। भले ही वह मैच नहीं जीत पाए लेकिन अपनी पारी से फैंस का दिल जीत लिया।
