कल पुणे में हुए टाटा आईपीएल के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन कुल मिलाकर 7 मुकाबले हार चुकी है और अंकतालिका में इस टीम के केवल 6 ही अंक हैं।
चेन्नई के कई फैन्स को लगता है कि उनकी चहेती टीम अब प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गयी है लेकिन ऐसा नहीं है। अब भी कुछ स्तिथियों में चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 में शामिल हो सकती है और ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर सकती है।
इसके लिए पहली शर्त यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बचे हुए सभी 4 मैच जीतने होंगे। उसके बाद चेन्नई की टीम को यह आशा करना होगा कि गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स टॉप 3 की जगह पर बने रहें और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतें।
चेन्नई के फैंस को इस बात की भी उम्मीद करनी होगी कि बैंगलोर की टीम अपने आने वाले सभी मैच हार जाए। इसके अलावा पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स भी 2 मैच से ज्यादा में जीत दर्ज ना करने पाए यह भी चेन्नई के लिए जरुरी है।
अगर ऐसा होता है तो लीग मैचों के ख़त्म होने पर चेन्नई, पंजाब और हैदराबाद के 14 अंक हो सकते हैं और उस वक़्त अगर चेन्नई की टीम का नेट रन रेट इन दोनों टीम से बेहतर होता है तो चेन्नई अपने आप चौथे स्थान पर आ जाएगी। यह सब होना उतना भी आसान तो नहीं लेकिन एक तरह से अभी भी संभव है।