साउथ अफ्रीका टी20 लीग के ऑक्शन में कल कई खिलाड़ियों के किस्मत का ताला खुला जबकि कुछ खिलाड़ी बदनसीब भी रहे। आपको बताते चले कि यह टी20 लीग अगले साल से खेली जाने वाली है और इसमें कुल 6 टीमें एक दूसरे से टकराती नजर आएंगी।
सबसे अनोखी बात यह है कि यह सभी टीमें आईपीएल के टीम मालिकों द्वारा ही खरीदी गई हैं। उदाहरण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों का जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स पर अधिकार है, मुम्बई इंडियन्स का एमआई केपटाउन पर इत्यादि।
कल के ऑक्शन के दौरान 24 वर्षीय काबिल ऑलराउंडर डोनोवन फेरिएरा को जोहान्सबर्ग की टीम ने अपने खेमे में शामिल कर लिया। इसके लिए इस टीम ने कुल 5.5 मिलियन रांड अर्थात भारतीय मूल्य 2.40 करोड़ की कीमत अदा की है। उनके इस टीम में शामिल होने से चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की बांछे खिल गयी हैं।
क्योंकि वह अपनी प्रतिभा के बल पर किसी भी स्तिथि से अपनी टीम को निकाल सकते हैं और जीत की ओर ले जा सकते हैं। इस खिलाड़ी की तुलना सभी एबी डिविलियर्स से करते है क्योंकि इसका प्रदर्शन उनसे मिलता जुलता है। इस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने भी खूब मशक्कत की लेकिन अंत में सुपर किंग्स ने ही बाजी मारी।
अगले साल फरवरी में शुरू होने जा रहे इस लीग के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं। देखना होगा कि ये लीग आईपीएल की ही तरह लोगों को मनोरंजन प्रदान कर पाने में कामयाब होती है या नहीं।
Fit, available, and up for grabs at the #SA20Auction is the all-rounder, Donavan Ferreira🏏🏏🏏.
— SA20_League (@SA20_League) September 13, 2022
Watch as he ‘bats out’ his eXXcitement about the upcoming #SA20 league & the #SA20auction. pic.twitter.com/ygmJe1RCPC
Last year, Donovan Ferriera had to take leave from his 8-5 day job to play in the CSA T20 after he was a late addition to the Titans. He’s just been bought for R5.5 million in the SA 20. Describing this tournament as life-changing is an understatement.pic.twitter.com/NYCy8rfpuk
— Bittu (@Bittuu_tweets) September 19, 2022