चेन्नई सुपर किंग्स इन्डियन प्रीमियर लीग की इस इनक्रिडिबल टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। पीछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार फिर अपनी काबिलियत बताते हुए आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के जीत के हीरो रहे रविन्द्र जडेजा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 215 रनो का विशालकाय लक्ष्य दिया।
इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 15 ओवर में 171 रनो का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया।
गायकवाड़ ने 26, कन्वे 47, रहाणे 27, तो रायुडू ने 29 रनो को पारी खेली। अंतिम क्षणों में शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा की जोड़ी ने मिलकर गुजरात टाइटंस की टीम के जबड़े से जीत को। छीना। दूबे ने 21 गेंदों में 32 तो वही जडेजा ने 6 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का जड़ते हुए 15 रन बनाए।
मोहित शर्मा के अंतिम ओवर की अंतिम 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे और जडेजा महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए छक्का और चौका जड़ते हुए जीत दिलाई। अब चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के बराबर आकर 5वी बार की विजेता बन गई।