गुरुवार को टाटा आईपीएल का 41वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम द्वारा दिए गए 146 रनों के लक्ष्य को दिल्ली के बल्लेबाजों ने 19 ओवर में हासिल कर लिया और 4 विकेट से कोलकाता नाईट राइडर्स पर जीत दर्ज करते हुए 2 और अंक अपने खाते में जोड़ लिए।
कल हुए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम में तेज युवा गेंदबाज चेतन सकारिया भी हिस्सा ले रहे थे। चेतन सकारिया को दिल्ली ने इस साल हुए मेगा ऑक्शन्स में 4.20 करोड़ रूपए में खरीदा था और इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
कोलकाता की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी और एरोन फिंच एवं वेंकेटेश ऐय्यर कोलकाता की ओर से ओपनिंग करने के लिए उतरे तब चेतन सकारिया ने अपने पहले ही ओवर में एरोन फिंच को अपना शिकार बना लिया, फिंच 7 गेंदों में मात्र 3 ही रन बना सके।
फिंच को आउट करने के बाद चेतन सकारिया एक विशेष तरह का सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। सकारिया ने फिंच के विकेट का जश्न “ड्रैगन बॉल जेड” से जुड़े अंदाज में मनाया। बता दें कि “ड्रैगन बॉल जेड” एक जापानी अनिमे सीरीज है जिसके अंदर “गोकू” प्रमुख कैरेक्टर रहता है।
चेतन ने गोकू से ही मिलता जुलता जश्न फिंच का विकेट चटकाने के बाद मनाया। पूरी दुनिया में इस अनिमे सीरीज के करोड़ों फैन्स हैं और कल का मैच देखने के बाद लगता है कि चेतन सकारिया भी उन फैन्स में से एक हैं। कल के मैच के बाद दिल्ली 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर अंकतालिका में मौजूद है जबकि कोलकाता 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है।