क्रिकेट खबर

इस विश्वकप के बाद टी20 फॉर्मेट में होंगे कई बड़े बदलाव, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अभी से ही कर दी है भविष्यवाणी

विश्वकप

फ़िलहाल टी20 विश्वकप जारी है और भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में ठीक-ठाक स्तिथि में नजर आ रही है। आज बांग्लादेश से टीम इंडिया का मुकबला है जो कि सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में कहाँ तक पहुँच पाती है यह तो हमें कुछ समय बाद पता चल ही जाएगा पर भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अभी से ही भविष्य के लिए कुछ बड़े संकेत दे दिए हैं। उनका कहना है कि वे इस विश्वकप के ख़त्म होने के बाद कई बदलाव टीम में करेंगे।

जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि रोहित शर्मा, विराट कोहली इत्यादि जैसे खिलाड़ी क्या 2024 के टी20 विश्वकप का हिस्सा रहेंगे, तो इस पर चेतन शर्मा ने कोई साफ जवाब नहीं दिया लेकिन यह जरूर कहा कि ये सभी बड़े खिलाड़ी हैं और कुछ कहना अभी ठीक नहीं होगा।

चेतन शर्मा का मानना है कि ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के टीम में रहने से जूनियर खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है। वे इनके अनुभव से सीखते हैं और खुद में सुधार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये सभी खिलाड़ी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो इनका टीम में रहना तय है।

हालांकि चेतन शर्मा ने यह साफ़ कर दिया है कि इस टी20 विश्वकप के ख़त्म होने के बाद वे टी20 टीम में कई बदलाव करेंगे। संभवतः वह एक साथ कई खिलाड़ियों को छुट्टी देने के फ़िराक में हैं और नए युवा खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट में मौका देना चाहते हैं।

अब देखना होगा कि आने वाले समय में वाकई क्या क्या हमें देखने को मिलता है। फ़िलहाल तो सभी की दिली ख्वाहिश है कि भारतीय टीम इस जारी विश्वकप में फ़ाइनल तक पहुंचे और ट्रॉफी उठाए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top